Meerut: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार दिन पहले हुआ था भर्ती, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज
मेरठ के गंगानगर में अम्हेड़ा गांव के नशा मुक्ति केंद्र में चार दिन पूर्व ही भर्ती किए गए 42 वर्षीय व्यक्ति फ़ैमीद की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप है। भाई की ओर से गंगानगर थाने में दो लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फैमिद की पत्नी शाहीन की कैंसर से एक साल पहले मौत हो चुकी है। भावनपुर थाना क्षेत्र के जेई नंगला निवासी फैमीद पनीर की सप्लाई का काम करते थे। परिजनों के अनुसार वह नशे के आदी हो गए थे। इसी के चलते उन्हें गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव स्थित सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में 15 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। यह भी पढ़ें:Meerut:ऊर्जा राज्यमंत्री के नाम पर पुलिस की मौजूदगी में गुंडागर्दी, छात्रों को पीटा, सड़क पर नाक रगड़वाई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:28 IST
Meerut: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार दिन पहले हुआ था भर्ती, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज #CityStates #Meerut #मेरठहत्या #नशामुक्तिकेंद्रमौत #गंगानगरथाना #अम्हेड़ागांवहत्या #De-addictionCentreDeath #MeerutMurderCase #AmhedaVillageIncident #SubahSamachar