Bareilly: खुद को बताया विधायक को भतीजा और बजरंग दल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, युवती को झांसे लेकर की ये करतूत

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती को संविदा पर नौकरी दिलाने के बहाने उससे एक लाख रुपये की ठगी कर ली गई। रुपये मांगने पर अपहरण व दुष्कर्म की धमकी दी। सुभाषनगर थाने में आरोपी शिवा सिंह तोमर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि वह खुद को बजरंग दल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और दातागंज विधायक का भतीजा बताता था। रेलवे कॉलोनी निवासी युवती ने सुभाषनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को बताया कि स्नातक के बाद नौकरी की तलाश के दौरान उसकी मुलाकात करगैना की इफको कॉलोनी निवासी शिवा सिंह तोमर से हुई। शिवा ने खुद को बजरंग दल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह को अपना ताऊ बताया। युवती ने ऑनलाइन ट्रांसफर की थी रकम युवती को ऊंची पहुंच का हवाला देकर शिवा ने दो लाख रुपये में संविदा पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। युवती ने एक लाख रुपये 28 नवंबर 2024 को शिवा के बताए अनुसार अनिकेत सिंह नाम के व्यक्ति के खाते में भेज दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly: खुद को बताया विधायक को भतीजा और बजरंग दल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, युवती को झांसे लेकर की ये करतूत #CityStates #Bareilly #Budaun #UttarPradesh #Fraud #Crime #Police #SubahSamachar