Budaun News: अवैध संबंध के शक में पत्नी से हुआ झगड़ा, पति ने उठाया ऐसा कदम, मच गया कोहराम

बदायूं में पत्नी के अवैध संबंधों के शक में ई-रिक्शा चालक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शनिवार रात उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव नरऊ बुजुर्ग के रहने वाले जय सिंह (50 वर्ष) पुत्र भोले राम ई- रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। अवैध संबंधों के शक में शनिवार को उनका पत्नी से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद उन्होंने विशाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए। इलाज के दौरान शनिवार देर रात उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू की। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच के बाद कार्रवाई कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: अवैध संबंध के शक में पत्नी से हुआ झगड़ा, पति ने उठाया ऐसा कदम, मच गया कोहराम #CityStates #Budaun #IllicitRelationship #ManCommittedSuicide #Police #SubahSamachar