Punjab: बड़े भाई ने किया ऐसा धोखा... छोटे ने दे दी जान, मरने से पहले ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बताई पूरी कहानी

फतेहगढ़ साहिब के गांव बलाड़ा में बड़े भाई की धोखाधड़ी से परेशान होकर छोटे भाई ने आत्मदाह कर लिया। उसके बड़े भाई ने उसके हिस्से की जमीन अपने नाम करवा ली थी इससे वह परेशान था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान सुरजीत सिंह निवासी गांव बलाड़ा हाल आबाद माता गुजरी काॅलोनी फतेहगढ़ साहिब के तौर पर हुई है। मरने से पहले सुरजीत सिंह ने अस्पताल में अमलोह के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान भी दर्ज करवाया था। थाना फतेहगढ़ साहिब के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी हरविन्द्र कौर ने कहा कि उसके ससुर बलविन्द्र सिंह के पास 16 एकड़ पुश्तैनी जमीन थी। उन्होंने पहले चार-चार एकड़ भूमि अपने दोनों बेटों के नाम कर दी थी। शेष उनके पास थी। वे अपने बड़े बेटे परमजीत सिंह के पास ही रहते थे। उनकी मौत के बाद परमजीत सिंह ने अपने पिता के हिस्से की आठ एकड़ जमीन भी अपने नाम करवा ली। ऐसे में परमजीत ने 12 एकड़ भूमि अपने नाम कर ली। छोटे भाई सुरजीत सिंह के पास चार एकड़ भूमि ही रह गई थी जिससे वह परेशान रहने लगे थे। भूमि विवाद को लेकर उसने अदालत में भी केस दायर किया था जहां अदालत ने उसके हक में फैसला सुनाया था। इसके बावजूद उनके हिस्से की भूमि परमजीत ने उन्हें नहीं दी। इसी परेशानी के चलते 19 अक्तूबर को बाद दोपहर सुरजीत सिंह ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उन्हें पहले मंडी गोबिंदगढ़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। 21 अक्तूबर को उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया जहां 25 अक्तूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने परमजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 13:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: बड़े भाई ने किया ऐसा धोखा... छोटे ने दे दी जान, मरने से पहले ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बताई पूरी कहानी #CityStates #Chandigarh-punjab #Suicide #VillageBalada #FatehgarhSahib #SubahSamachar