Budaun News: जोताई के दौरान रोटावेटर में फंसने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम टिकाई खाम में शुक्रवार की सुबह 20 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे ग्राम टिकाई खाम निवासी ज्ञान सिंह (20 वर्ष) अपना ट्रैक्टर लेकर शिवम (30 वर्ष) के खेत की जोताई करने गया था। बताया जा रहा है कि खेत पर पहुंचने के बाद शिवम ने ज्ञान सिंह से ट्रैक्टर लेकर खुद जोताई शुरू कर दी। इसी दौरान ज्ञान सिंह ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शिवम ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिवारजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शिवम पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: जोताई के दौरान रोटावेटर में फंसने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप #CityStates #Budaun #ManDied #Rotavator #Police #SubahSamachar