Shahjahanpur News: जलालाबाद में सड़क पर सांड़ से टकराई बाइक, मामा की मौत, भांजा भी घायल
शाहजहांपुर के जलालाबाद में मदनापुर रोड पर सोमवार रात सांड़ से टकराए बाइक सवार हरदोई जिले के थाना हरपालपुर क्षेत्र के गधेंडा गांव निवासी सोनेलाल (39 वर्ष) की मौत हो गई। बाइक चला रहा उनका भांजा अनुराग घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि सोनेलाल 15-20 दिन पूर्व बहन अनीता के घर तिलहर थाना क्षेत्र के जनीयूरी गांव आए हुए थे। सोमवार की रात सोनेलाल अपने भांजे अनुराग के साथ बाइक से घर के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह जलालाबाद थाना क्षेत्र में मदनापुर रोड पर पहुंचे। इस बीच उनकी बाइक सांड़ से टकरा गई। पति का शव देख बिलख पड़ी पत्नी हादसे में दोनों मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचीं नीतू देवी अपने पति के शव को देखकर बिलख पड़ीं। यह भी पढ़ें-शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा:करंट लगने से पिता को तड़पता देख बचाने दौड़ी बेटी दोनों की मौत साथ में आईं महिलाओं ने नीतू को संभाला और दिलासा दिया। परिजनों ने बताया कि उनके सात बेटे और दो बेटियां हैं। इनकी जिम्मेदारी नीतू के कंधों पर आ गई है। इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:11 IST
Shahjahanpur News: जलालाबाद में सड़क पर सांड़ से टकराई बाइक, मामा की मौत, भांजा भी घायल #CityStates #Shahjahanpur #ManDies #Bull #StrayAnimals #SubahSamachar