Pilibhit News: भैंस नहलाने गए युवक की तालाब में डूबकर मौत, 12 घंटे बाद मिला शव

पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली में भैंस नहलाते समय गहरे पानी में चले जाने से गांव दुबहा निवासी युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। गांव दुबहा निवासी सुशीला देवी ने बताया कि उनका बेटा देवेंद्र (25) पुत्र सेठपाल सोमवार शाम गांव के बाहर स्थित तालाब में भैंस नहला रहा था। तभी उसका पैर गहरे पानी में चला गया और वह में डूबने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन बचा नहीं पाए। परिजन रातभर परेशान रहे। मंगलवार सुबह देवेंद्र का शव तालाब के पानी में उतराता मिला। हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 12:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: भैंस नहलाने गए युवक की तालाब में डूबकर मौत, 12 घंटे बाद मिला शव #CityStates #Pilibhit #ManDies #Accident #SubahSamachar