बरेली की युवती से दुष्कर्म: युवक ने नौकरी का झांसा देकर बुलाया, बेहोश कर किया अगवा, पीलीभीत में लूटी आबरू
पीलीभीत के युवक ने बरेली के किला क्षेत्र निवासी युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया और रुमाल में नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। कार में डालकर पीलीभीत ले गया। वहां जबरन निकाह कर युवती से दुष्कर्म किया। यह आरोप लगाकर युवती ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। किला क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसके फोन पर मोहल्ला पंजाबियान पीलीभीत निवासी सैफ शम्सी उर्फ शाना का कॉल आया। सैफ ने युवती को मीठी बातों में फंसा लिया और नौकरी लगवाने का झांसा दिया। सैफ ने कागजात लेकर लड़की को कोहाड़ापीर बुलाया। वहां सैफ ने युवती को रुमाल से नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया, फिर कार में डालकर पीलीभीत ले गया। फर्जी निकाहनामा पर दस्तखत न करने पर गला दबाने की कोशिश सैफ, उसकी बहन, बहनोई, बड़ा भाई, मामा आदि लोग मौलवी को लेकर आए। पहले से छपा हुआ निकाहनामा देकर हस्ताक्षर करने को कहा। युवती के मना करने पर उसका गला दबाने की कोशिश की। युवती ने जान बचाने के लिए हस्ताक्षर कर दिए। यह भी पढ़ें-Bareilly News:23 फुट ऊंचे ताजिये को बताया 12 से कम, हुआ ऐसा हादसा मचा हड़कंप, दरोगा निलंबित; देखें वीडियो इसके बाद सैफ ने तमंचा दिखाकर तीन-चार दिन तक दुष्कर्म किया। जब युवती के परिजनों को पता चला तो वह रिश्तेदारों को लेकर सैफ के घर गए। बड़ी मुश्किल से युवती को छुड़ाकर अपने साथ लाए। युवती ने एसएसपी से शिकायत की। उनके आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रेमनगर पुलिस छानबीन कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 08:41 IST
बरेली की युवती से दुष्कर्म: युवक ने नौकरी का झांसा देकर बुलाया, बेहोश कर किया अगवा, पीलीभीत में लूटी आबरू #CityStates #Bareilly #Pilibhit #UttarPradesh #GirlKidnapped #Crime #Police #CrimeNews #SubahSamachar