Delhi: 100 रुपये न लौटाने पर दोस्त की हत्या, ईंट से कुचला सिर; 150 CCTV कैमरों की तलाशी के बाद पकड़ा गया राजा
दिल्ली के नरेला इलाके में एक युवक ने उधार में लिए सौ रुपये वापस नहीं करने पर अपने दोस्त की ईंट मारकर हत्या कर दी। 15 फरवरी को युवक का शव लहूलुहान हालत में नरेला इलाके में मिला था। करीब 150 सीसीटीवी कैमरे की जांच कर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक और आरोपी वेटर का काम करते थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:01 IST
Delhi: 100 रुपये न लौटाने पर दोस्त की हत्या, ईंट से कुचला सिर; 150 CCTV कैमरों की तलाशी के बाद पकड़ा गया राजा #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #Murder #CrimeInDelhi #SubahSamachar