UP: 'तेरी वजह से मेरी बहन मरी...', सुनकर बौखलाया भांजा, मां की मौत के बाद मामा का किया कत्ल

बरेली के देवरनियां क्षेत्र में बहन की मौत के बाद उसके शव को देखने जा रहे ग्रामीण की अपने भांजे से कहासुनी बहस हो गई। मामा ने गुस्से में आकर भांजे को डंडा मार दिया। इससे बौखलाए भांजे ने हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर मामा की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भांजा भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देर रात आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने मृतक और उसकी बहन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। देवरनियां थाने के मोहल्ला शाहाबाद निवासी कड़े राम ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन और बहनोई पीलीभीत से आकर करीब ढाई माह से उनके यहां रहने लगे। भांजे सोमपाल ने शराब के नशे में धुत होकर 26 अक्तूबर को अपनी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिसे बुझाने के लिए उनकी बहन सुशीला देवी गई तो वह बुरी तरह झुलस गई थी। इलाज के लिए उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें-UP:सीने पर बैठकर देवर ने पकड़े हाथपति ने हंसिये से काट डाला 'प्यार' का गला; नए जमाने की बहू को इसलिए मारा रास्ते में भांजे से हुआ था विवाद उसके शव को उस प्लॉट में लाकर रख दिया गया जो कुछ दिन पहले बहन ने ही खरीदा था। मृतका के भाई कड़े राम और मोतीराम अपनी बहन के शव को देखने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनका भांजा सोमपाल मिल गया। मोतीराम ने उसे डांटते हुए कहा कि उसी की वजह से उनकी बहन की मौत हो गई। उन्होंने गुस्से में आकर उसके सिर पर एक डंडा मार दिया। उस वक्त सोमपाल के हाथ में हंसिया था। गुस्से में आकर उसने मामा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे मोतीराम की मौके पर ही मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'तेरी वजह से मेरी बहन मरी...', सुनकर बौखलाया भांजा, मां की मौत के बाद मामा का किया कत्ल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Murder #Crime #Police #SubahSamachar