UP: कोने में दुबके दो मासूमों के सामने मां का कत्ल, सिर पर हथौड़ी मार इसलिए की हत्या; सास-ससुर ने साफ किया खून

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली इलाके के लालताखेड़ा गांव में बुधवार की सुबह पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ पांच वार कर हत्या कर दी। विवाहिता के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। लालताखेड़ा गांव निवासी राजेश लोधी टाइल्स लगाने का कारीगर है। छह साल पहले उसकी आसीवन थाना इलाके के अजमत नगर निवासी सीमा (28) से शादी हुई थी। बुधवार की सुबह राजेश घर के बरामदे में पत्नी सीमा के सिर पर एक के बाद एक हथौड़ी से पांच वार कर हत्याकर फरार हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 07:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कोने में दुबके दो मासूमों के सामने मां का कत्ल, सिर पर हथौड़ी मार इसलिए की हत्या; सास-ससुर ने साफ किया खून #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurMurder #MurderInKanpur #SubahSamachar