UP: बरेली में प्रेम विवाह के एक साल बाद पत्नी की हत्या, गला काटकर बेड के नीचे छिपाया शव; पति-देवर हिरासत में

बरेली में प्रेम विवाह के एक वर्ष बाद ही घर में विवाहिता की हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद घर के बाहर ताला लगाकर घटना को लूट दिखाने की कोशिश की गई। हालांकि मंगलवार रात मायके वालों की तहरीर व घटनास्थल की जांच के बाद एसपी उत्तरी के निर्देश पर पुलिस ने पति व देवर को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पीलीभीत हाईवे पर हरदुआ गांव के सामने ओम सिटी में हाफिजगंज क्षेत्र के कमुआ गांव निवासी अनिल के घर ये घटना हुई। रात में मौके पर पहुंचे एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने अनिल से पूछताछ की। अनिल ने बताया कि घर में पत्नी अनीता व उसका छोटा भाई सचिन भी साथ रहते थे। वह ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई व सचिन मेडिकल स्टोर पर नौकरी करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 06:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बरेली में प्रेम विवाह के एक साल बाद पत्नी की हत्या, गला काटकर बेड के नीचे छिपाया शव; पति-देवर हिरासत में #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #WomanMurdered #HusbandKilledWife #Crime #Murder #Police #SubahSamachar