Sawai Madhopur: परीक्षा देने निकला था किशोर, 6 दिन बाद जब कुएं में मिला शव तो गांव में सनसनी; हत्या या हादसा?
सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के गंभीरा गांव से 6 दिन पहले लापता हुए 13 वर्षीय किशोर का शव निगोह नदी के पास कुएं में तैरता मिला। लापता किशोर का कुएं में शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई । ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मलारना डूंगर थाना अधिकारी राजेश मीना पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतक किशोर के शव को कुवे से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त महेश बैरवा पुत्र राकेश बैरवा निवासी गंभीरा के रूप में हुई। थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि मृतक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंभीरा में कक्षा 8 में अध्यनरत था और 28 नवंबर को सुबह 8:30 बजे घर से परीक्षा देने के लिए निकला था । स्कूल में परीक्षा देने के बाद वह वापस घर नहीं लौटा , तो परिजनो ने उसे अपने स्तर पर ढूंढा , किशोर का जब कहीं सुराग नहीं लगा तब उसके पिता राकेश बैरवा ने मलारना डूंगर पुलिस थाने में गुमशुद्धगी की दर्ज करवाई थी। ये भी पढ़ें-Cold Wave Rajasthan: राजस्थान में बढ़ी सर्दी; शेखावाटी में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट, सीकर में तापमान 3°C तक गिरा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचाया । परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है, जिसपर मृतक के शव को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मलारना डुंगर थाना अधिकारी ने बताया कि हत्या और हादसा दोनों ही पहलुओं को लेकर मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:11 IST
Sawai Madhopur: परीक्षा देने निकला था किशोर, 6 दिन बाद जब कुएं में मिला शव तो गांव में सनसनी; हत्या या हादसा? #CityStates #Crime #Rajasthan #SawaiMadhopur #SawaiMadhopurNews #HindiNews #SubahSamachar
