किसने काटी अंगद की गर्दन: दिल्ली में खौफनाक वारदात, गला रेत कर झांड़ियों में फेंकी लाश
दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में सोमवार सुबह युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त अंगद (32) के रूप में हुई है। उसका शव बसई दारापुर इलाके में रेलवे लाइन की झाड़ियों में मिला। शुरुआती जांच में रंजिश की वजह से हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:26 IST
किसने काटी अंगद की गर्दन: दिल्ली में खौफनाक वारदात, गला रेत कर झांड़ियों में फेंकी लाश #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #Murder #CrimeInUp #SubahSamachar
