Sonipat: गोहाना में घर में घुसकर युवक को चाकू मारा, अस्पताल में मौत, चाचा पर भी किया हमला
गोहाना की साहसी कॉलोनी में अज्ञात हमलावरों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और उसके चाचा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गए। घायल को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर में उपचार दिया जा रहा है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोहाना की साहसी कॉलोनी के वार्ड नंबर 16 में रात को 4-5 हमलावरों ने वीरेंद्र के घर के बाहर आकर आवाज लगानी शुरू कर दी। जब वीरेंद्र ने दरवाजा नहीं खोला तो घर में आग लगाने की धमकी दी गई। जिसके बाद वीरेंद्र ने अपने चाचा रामनिवास को फोन कर दरवाजा खोल दिया। इसी दौरान हमलावरों ने उसके सीने पर चाकू से वार कर दिए। मौके पर पहुचे वीरेंद्र के चाचा रामनिवास को भी चाकू मारे। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गए। घायलों की चीख सुनकर पहुंचे परिजनों ने दोनों को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया जहां पर वीरेंद्र (28) की मौत हो गई। रामनिवास को उपचार दिया जा रहा है। सूचना के बाद पहुंची सिटी थाना गोहाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 15:50 IST
Sonipat: गोहाना में घर में घुसकर युवक को चाकू मारा, अस्पताल में मौत, चाचा पर भी किया हमला #Crime #Sonipat #GohanaNews #GohanaCrime #SonipatMurder #SahsiColony #बीपीएसमहिलामेडिकलकॉलेज #SubahSamachar