Murder in Jalandhar: विवाद के बाद चचेरे भाई ने युवक को चाकू से गोदा, पीठ पर किया वार

जालंधर के अर्बन एस्टेट फेज-1 स्थित लेबर कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक युवक की उसके ही चचेरे भाई ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते खूनी झगड़े में बदल गया। आरोपी ने युवक की पीठ पर चाकू से वार कर उसकी जान ले ली। फिलहाल थाना सात की पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर रही है। इससे पहले दिवाली की रात रामामंडी इलाके में भी एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसके आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Murder in Jalandhar: विवाद के बाद चचेरे भाई ने युवक को चाकू से गोदा, पीठ पर किया वार #Crime #Jalandhar #Murder #JalandharCrime #JalandharPolice #SubahSamachar