ठगों की ठगी से सावधान: इनकम टैक्स का छापा पड़ेगा... एचपीसीएल से हूं, अधिकारी बन पेट्रोल पंप संचालक को ऐसे ठगा
साइबर जालसाजों ने आयकर अधिकारी बताकर रेड करने की धमकी देकर एक पेट्रोल पंप संचालक से 1.80 लाख की ठगी कर ली। जब पीड़ित को पता चला कि आयकर विभाग से इस तरह की कॉल नहीं आई है तब पुलिस से शिकायत की। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सेक्टर-34 के रहने वाले एक पेट्रोल पंप संचालक के पास कुछ दिन पहले एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड) से बताया। उसने कहा कि उनके पेट्रोल पंप के खिलाफ एक आयकर अधिकारी ने शिकायत की है। कॉलर ने कहा कि वह स्वर्ण कुमार नामक आयकर अधिकारी का नंबर दे रहा है। उससे बात कर समस्या को हल कर लें, नहीं तो तेल की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने स्वर्ण कुमार से बात की तब स्वर्ण कुमार ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि आयकर का छापा पड़ेगा। उसके पास पेट्रोल पंप की कई जानकारी है। पीड़ित ने कहा कि उनके पंप का पूरा सिस्टम ठीक हैं, लेकिन वह आयकर विभाग के नाम पर डर गए। इसके बाद उन्होंने दो बार में 1 लाख 80 हजार रुपये आरोपी को दे दिए। पैसे देने के बाद जब उन्हें शक हुआ तब उन्होंने विभाग में जाकर स्वर्ण कुमार के बारे में जानकारी की तो पता चला कि इस नाम का कोई अधिकारी नहीं है। पीड़ित की तरफ से साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 08:23 IST
ठगों की ठगी से सावधान: इनकम टैक्स का छापा पड़ेगा... एचपीसीएल से हूं, अधिकारी बन पेट्रोल पंप संचालक को ऐसे ठगा #CityStates #Noida #NoidaCrime #NoidaPolice #NoidaNews #SubahSamachar