शादी में डीजे बंद कराने को लेकर बवाल: युवक ने कार से रौंदे बराती; दुल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा की मौत
कासगंज के गंजडुंडवारा में शादी समारोह में डीजे के विवाद में नाराज युवक ने कार से दूल्हे के ताऊ, चाचा व मौसा को रौंद दिया। इस घटना में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गंजडुंडवारा के गेस्ट हाउस जेडएस पैलेस में विकास पुत्र रामसनेही यादव निवासी नगला मंसा थाना गंजडुंडवारा का विवाह था। रात करीब 3 बजे डीजे पर विवाद हो गया। इससे नाराज होकर कौशल यादव निवासी नगला मलखान थाना जैथरा जनपद एटा गेस्ट हाउस से बाहर आया। उसे मनाने के लिए कुछ लोग उसके पीछे आ गए। लेकिन कौशल एक गाड़ी में बैठा और गाड़ी को स्टार्ट करके तेज गति से गेस्ट हाउस के बाहर निकाला। इस दौरान उसने गाड़ी से उसने सड़क किनारे खड़े दूल्हा के ताऊ सुरेश चंद्र 55 वर्ष, चाचा गिरीश चंद्र 50 वर्ष निवासी मानसा थाना गंजडुंडवारा और मौसा 50 वर्षीय बृजेश निवासी नगला सामंती थाना उझानी जनपद बदायूं को रौंद दिया। तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 07:56 IST
शादी में डीजे बंद कराने को लेकर बवाल: युवक ने कार से रौंदे बराती; दुल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा की मौत #CityStates #Kasganj #Agra #UttarPradesh #WeddingTragedy #DjDispute #CarRunsOver #ThreeDead #Violence #RoadRage #SubahSamachar
