North East Delhi: करावल नगर में गोली मारकर हत्या, फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में शुक्रवार शाम अज्ञात हमलावरों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना करावल नगर थाना क्षेत्र के कमल विहार, करावल नगर में नानक डेयरी के पास हुई। जब पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पीड़ित को गोली लगने से घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा पाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के भोपुरा निवासी रोहित यादव (30) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दो से तीन लोगों ने कथित तौर पर यादव पर गोलीबारी की और फिर मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 04:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




North East Delhi: करावल नगर में गोली मारकर हत्या, फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित #CityStates #DelhiNcr #Delhi: #MurderInDelhi #SubahSamachar