Jaipur Crime: सोया चाप खाने पहुंचे युवक के पैर में मारी गोली, कार सवार बदमाश फरार

जयपुर में शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात में कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर उसके पैर में गोली मार दी। घटना खोह नागोरियान थाना क्षेत्र के रिद्धी-सिद्धी एसबीआई बैंक के पास हुई। पुलिस के अनुसार, करौली निवासी बृजराज मीना (30) अपने दो दोस्तों के साथ शाम करीब 7:45 बजे सोया चाप खाने आया था। बताया गया है कि दुकान के बाहर खड़े होने को लेकर चार-पांच युवकों ने बृजराज से कहासुनी कर ली। बात बढ़ने पर उन्होंने डंडों से हमला कर दिया और पीटते हुए बृजराज को सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद एक युवक ने देसी कट्टे से उसके पैर में गोली दाग दी। ये भी पढ़ें-अंता सीट को लेकर अगले सप्ताह हो सकती है बीजेपी कोर कमेटी की बैठक-जानिए कौन-कौन दावेदार गोली लगने से घायल बृजराज मीना दर्द से चिल्लाने लगा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, तो हमलावर पास में खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत खोह नागोरियान थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर SHO ओमप्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक के पैर में गोली फंसी थी, जिसे निकालने की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान होने के बाद जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 11, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur Crime: सोया चाप खाने पहुंचे युवक के पैर में मारी गोली, कार सवार बदमाश फरार #CityStates #Crime #Jaipur #Rajasthan #Shooting #PoliceInvestigation #SubahSamachar