Shahjahanpur News: पुरानी रंजिश में दरवाजे पर बैठे युवक को तमंचे से मारी गोली, आरोपी फरार

शाहजहांपुर में पुरानी रंजिश के चलते आरसी मिशन क्षेत्र निवासी युवक ने सोमवार की सुबह अपने भाई के साले को तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सिंधौली थाना क्षेत्र के उल्लिया गांव के रहने वाले दिनेश ने बताया कि वह सोमवार की सुबह अपने चाचा के घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। तभी आरसी मिशन थाना क्षेत्र के कनेंग गांव का रहने वाला उसके बहनोई का भाई विभनपाल उर्फ नन्हें वहां बाइक से आया और बाइक रोककर उस पर तमंचे से गोली चला दी। गोली उसके बायें पैर में लगी। वारदात के बाद आरोपी वहां से बाइक से भाग गया। इसलिए रंजिश मानता है आरोपी परिजन घायल दिनेश को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती दिनेश ने बताया कि नन्हें उसकी मामा की बेटी से शादी करना चाहता था। उसका चालचलन ठीक नहीं होने पर उन लोगों ने शादी से इन्कार कर दिया था। इससे वह रंजिश मानता था। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया है। दिनेश के मुताबिक, आरोपी ने सगे भाई ऋषभ की भी हत्या की थी लेकिन मामला दबा दिया गया था। पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। सिंधौली थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 15:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: पुरानी रंजिश में दरवाजे पर बैठे युवक को तमंचे से मारी गोली, आरोपी फरार #CityStates #Shahjahanpur #Crime #Police #SubahSamachar