UP: पत्नी का मुंह बांधा फिर काटा गला, इसलिए लाश के साथ 3 दिन सोता रहा पति, ऐसी दरिंदगी...खड़े कर देगी रोंगटे

आगरा के सुंदरपाड़ा (थाना नाई की मंडी) में ई-रिक्शा चालक शक्ति ने पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी की हत्या अवैध संबंध के शक में की थी। आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है। इससे पहले उससे पूछताछ में कई जानकारी हाथ लगी हैं। पत्नी को रील बनाने का शाैक था। वह कई लोगों से रील के संबंध में बात करती थी। अकेले बाहर घूमने भी चली जाती थी। इससे पति शक करने लगा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 06:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पत्नी का मुंह बांधा फिर काटा गला, इसलिए लाश के साथ 3 दिन सोता रहा पति, ऐसी दरिंदगी...खड़े कर देगी रोंगटे #CityStates #Agra #UttarPradesh #DoubtOnCharacter #Corpse #Wife'sCorpse #BrutalityWithCorpse #MurdererHusband #UpNews #Strange #SubahSamachar