Rajasthan: पत्नी की दूसरी शादी से खफा पहले पति ने दूसरे को मारा चाकू, कई बार दे चुका था जान से मारने की धमकी

कोटा में पत्नी की दूसरी शादी से गुस्साए पहले पति ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला का दूसरा पति और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दोनों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विज्ञान नगर थाना की झाडू बस्ती में गुरुवार रात रंजिशवश छह से अधिक लोगों ने श्याम नायक (40) और उसके कर्मचारी सुनील पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में तेजपाल मेघवाल और उसके तीन-चार साथी शामिल थे। आरोपी तेजपाल मेघवाल श्याम नायक की पत्नी का पहला पति है। तेजपाल चोरी और अन्य वारदातों में पहले भी जेल जा चुका है। तेजपाल के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया। उसकी पत्नी ने बाद में श्याम नायक से शादी कर ली। इसी बात से आक्रोशित तेजपाल ने श्याम पर हमला कर दिया। श्याम नायक फ्लोर सीलिंग का काम करता है। घायल की पत्नी ने बताया कि तेजपाल से उसकी शादी 2017 में हुई थी। तेजपाल आए दिन चोरी और अन्य आपराधिक वारदात करता था। उससे परेशान होकर उसने उसे छोड़ दिया और श्याम से शादी कर ली। पहले भी कई बार तेजपाल ने श्याम को मारने की धमकी दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: पत्नी की दूसरी शादी से खफा पहले पति ने दूसरे को मारा चाकू, कई बार दे चुका था जान से मारने की धमकी #CityStates #Crime #Rajasthan #Kota #ManStabbedInKota #SubahSamachar