France: फ्रांस की मस्जिद में युवक की हत्या, संदिग्ध आरोपी ने इटली में किया आत्मसमर्पण
फ्रांस की एक मस्जिद में युवक की हत्या करने के संदिग्ध आरोपी ने इटली की पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया है। आरोपी ने शुक्रवार को फ्रांस के दक्षिण में स्थित शहर ला ग्रांडे कोम्बे की मस्जिद में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने हमले की घटना को अपने फोन पर रिकॉर्ड भी किया था। साथ ही सुरक्षा कैमरों की फुटेज में भी आरोपी की तस्वीर कैद हुई थी। आरोपी पर ईशनिंदा के भी आरोप लग रहे हैं। आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री के कार्यलय से जारी बयान में बताया गया कि संदिग्ध आरोपी ने इटली की पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। अभियोजक पक्ष का कहना है कि यह इस्लामोफोबिक हमला हो सकता है। संदिग्ध आरोपी का जन्म फ्रांस में ही साल 2004 में हुआ था। आरोपी का कोई पिछला आपराधिक इतिहास भी नहीं है। इस बात की जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों से प्रेरित होकर युवक ने हत्या जैसा कदम उठाया। ये भी पढ़ें-UN:भारत के खिलाफ नापाक साजिश, पहलगाम हमले की जवाबदेही से बचने का पाकिस्तान का नया पैंतरा; क्या चीन ने की मदद फ्रांस के राष्ट्रपति ने जारी किया बयान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भी इस घटना पर बयान आया है। उन्होंने कहा कि नस्ल और धर्म के आधार पर भेदभाव के लिए फ्रांस में कोई जगह नहीं है। यहां धार्मिक आजादी है। वहीं जिस मस्जिद में युवक की हत्या की गई, उसने बयान जारी कर पीड़ित की पहचान अबु बकर के रूप में की है, जिसे मस्जिद में साफ-सफाई के काम के दौरान मार दिया गया। इस हत्याकांड के खिलाफ रविवार को ला ग्रांडे शहर में विरोध प्रदर्शन भी हुआ। ये भी पढ़ें-US Airstrike:अफ्रीकी प्रवासियों की जेल पर अमेरिकी हवाई हमला, 30 लोग मारे गए; यमन के हूती विद्रोहियों का दावा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:52 IST
France: फ्रांस की मस्जिद में युवक की हत्या, संदिग्ध आरोपी ने इटली में किया आत्मसमर्पण #World #International #France #Italy #WorldNews #SubahSamachar