UP: दोस्तों के मजाक ने दिखाई राह.. लकड़ी की बनाई एक्टिवा; जीन्स के कपड़े पर शीशम के टुकड़ों को चिपका बनाई बॉडी

कहते हैं कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। दोस्त 13 साल पुरानी स्कूटी का मजाक उड़ाते थे। फिर एक दिन विचार आया कि क्यों न कुछ अलग किया जाए और लकड़ी से स्कूटी के बॉडी पार्टस बनाने का लक्ष्य बना लिया। पांच महीने की कड़ी मशक्कत के बाद स्कूटी बॉडी पार्टस बनाकर सपने को सच कर लिया। जब वह स्कूटी से बाजार जाते हैं तो लोग स्कूटी घेर लेते हैं और उनके तरह-तरह के सवाल करते हैं आखिर लकड़ी से बॉडी पार्टस कैसे बना दिए शहर के वार्ड.20 भीमाठेर के रहने वाले अब्दुल मन्नान पेशे से बढ़ई का काम करते हैं वह बताते हैं कि अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए विचार आया कि क्यों न अपनी होंडा एक्टीवा के बॉडी पार्टस लकड़ी से बनाए जाएं। शुरुआती दौर में लगता था कि लोग मजाक उड़ाएंगे लेकिन लोगों की परवाह किए बीना लकड़ी से स्कूटी के बॉडी पार्टस बनाने का काम शुरू कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 15:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दोस्तों के मजाक ने दिखाई राह.. लकड़ी की बनाई एक्टिवा; जीन्स के कपड़े पर शीशम के टुकड़ों को चिपका बनाई बॉडी #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #WoodenScootyMakeover #SubahSamachar