Prayagraj : छात्र की मौत के मामले में प्रबंधक और प्रिंसिपल पर हत्या का केस दर्ज, पोस्टमार्टम के बाद सड़क जाम
धूमनगंज थाना क्षेत्र के इंडियन पब्लिक स्कूल परिसर में दसवीं के छात्र शिवम यादव की मौत के मामले प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने पूर्व नाराजगी के आधार पर पहले भी मारपीट की थी। पिता ने प्रिंसिपल और प्रबंधक पर मिलकर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। यह भी कहा कि छात्र शिवम को स्कूल में प्रताड़ित किया जाता था। पिता ने प्रबंधक से इसकी शिकायत भी की थी। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव जब घर लाया गया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्रांसपोर्ट नगर में शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ देर में कई थानों की पुलिस के साथ अधिकारी पहुंच गए। लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास काफी देर तक चलता रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 13:22 IST
Prayagraj : छात्र की मौत के मामले में प्रबंधक और प्रिंसिपल पर हत्या का केस दर्ज, पोस्टमार्टम के बाद सड़क जाम #CityStates #Prayagraj #IndianPublicSchoolPrayagraj #StudentDeath #CrimeNews #SubahSamachar
