Kullu News: सैलानियों से गुलजार हुई मनाली, होटलों की ऑक्यूपेंसी 60 फीसदी तक पहुंची

वीकेंड पर 1,000 से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचे पर्यटन नगरीसंवाद न्यूज एजेंसी मनाली। पर्यटन नगरी में वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हो गई है। मनाली से रोहतांग, ग्रांफू और सिस्सू तक पर्यटकों का मेला लग गया है। होटलों की ऑक्यूपेंसी 60 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक हजार से अधिक पर्यटक वाहन और लगभग 90 वोल्वो बसें पर्यटक लेकर मनाली पहुंचीं। ऐसे में मनाली में वीकेंड पर रौनक बढ़ गई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार रोजाना एक हजार से अधिक पर्यटक वाहन मनाली पहुंच रहे हैं। ऐसे में शनिवार को भी बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों की संख्या एक हजार के पार पहुंचने की संभावना है। हालांकि पिछले सप्ताह महज 700 से 800 पर्यटक वाहन ही मनाली पहुंचे थे। इसमें इस बार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में शीत पर्यटन सीजन धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है। रोहतांग की ओर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भी ठीक-ठाक बढ़ोतरी देखी गई। मनाली से शुक्रवार को रोहतांग के रास्ते गुलाबा तक सैकड़ों वाहन पर्यटक लेकर पहुंचे। जबकि 200 से अधिक फोर बाई फोर वाहनों में पर्यटक रोहतांग दर्रा पहुंचे। मनाली में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति भी बनी रही। फोरलेन पुल से भूतनाथ मंदिर, वाहंग और अलेउ की तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इससे पुलिस को भी यातायात सुचारु रखने में काफी कसरत करनी पड़ी। डीएसपी मनाली केडी शर्मा बताया कि मनाली में पर्यटकों कि संख्या बढ़ गई है। इसे देखते हुए यातायात नियंत्रण के प्रबंध किए गए हैं।होटलियर एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि मनाली में विंटर सीजन का आगाज हो गया है। क्रिसमस और नववर्ष पर और अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है। फिलहाल वीकेंड पर अच्छा कारोबार चल रहा है। फेडरेशन ऑफ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि वीकेंड अच्छा चल रहा है। इस सप्ताह पर्यटकों की अच्छी बुकिंग है। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। अटलटनलरोहतांगकेसाउथपोर्टलमेंदीदारकोपहुंचेपर्यटक।-संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: सैलानियों से गुलजार हुई मनाली, होटलों की ऑक्यूपेंसी 60 फीसदी तक पहुंची #ManaliIsBustlingWithTourists #HotelOccupancyReaches60% #SubahSamachar