Manali News: मनाली से सुबह नौ बजे सोलंगनाला के लिए छोड़े जाएंगे पर्यटक वाहन

पर्यटन नगरी मनाली से सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग और लाहौल की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने समयसारिणी तय की है। सर्दी के मौसम के चलते अब पर्यटन वाहन पुलिस के तय समय के अनुसार ही चलेंगे। बुधवार से मनाली से पर्यटक वाहन सुबह 9:00 बजे मनाली से और 10:00 बजे सोलंगनाला बैरियर से अटल टनल रोहतांग के लिए छोड़े जाएंगे। जबकि लाहौल और अटल टनल रोहतांग की तरफ पर्यटक वाहनों को सोलंग बैरियर से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक छोड़ा जाएगा। जिन्हें शाम 4:00 बजे से पहले टनल से लौटना होगा। वहीं लाहौल के स्थानीय लोगों के लिए आवाजाही शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी। वाहनों की यह आवाजाही मौसम पर निर्भर करेगी। पुलिस उपाधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा ने कहा कि मौसम में आए बदलाव तथा पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए इस तरह की व्यवस्था की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Manali News: मनाली से सुबह नौ बजे सोलंगनाला के लिए छोड़े जाएंगे पर्यटक वाहन #CityStates #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #Manali #SubahSamachar