Kushinagar News: पुलिस के सामने ही भिड़ गए मनबढ़, शांतिभंग में चालान

लक्ष्मीगंज। पंचायत के लिए बुलाए गए क्षेत्र के दो मनबढ़ युवक लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी के बाहर निकलकर पुलिसकर्मियों के सामने ही आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दो युवकों समेत सात लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर भाठ गांव के अरमान अंसारी (18) की लालाछपरा गांव में चौराहे पर सैलून की दुकान है। दुकान पर ही किसी बात को लेकर लालाछपरा गांव निवासी असफाक अंसारी (18) से उसका विवाद हो गया। इसके बाद मामला लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी पर पहुंचा। सोमवार की शाम दोनों युवकों को अभिभावकों के साथ पुलिस चौकी पर समझौता के लिए बुलाया गया था। अभिभावकों से पूछताछ शुरू ही की गई थी कि दोनों युवक चौकी से बाहर चले गए और पुलिसकर्मियों के सामने ही एक युवक ने दूसरे को थप्पड़ मार दिया। इससे माहौल गरम हो गया। पुलिस ने दोनों का बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों युवकों समेत दोनों पक्ष के सात लोगों को शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी लक्ष्मीगंज शिवम द्विवेदी ने बताया कि दोनों युवकों समेत सात लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: पुलिस के सामने ही भिड़ गए मनबढ़, शांतिभंग में चालान #KushinagarNews #SubahSamachar