Saharanpur News: जिले में बनेगा मंडल का नया भ्रष्टाचार विरोधी थाना

सहारनपुर। जिले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश (एंटी करप्शन) का मंडल स्तरीय भ्रष्टाचार विरोधी नया थाना बनेगा। 300 गज में थाने का नया भवन बनाने को प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से शासन भेज दिया गया है। फिलहाल 18 दिनों से पुलिस लाइन में ही थाना चल रहा है और अभी पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। पिछले दिनों शासन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश (एंटी करप्शन) की सहारनपुर मंडल की शाखा का गठन कर दिया। इसके तहत एक प्रभारी और अन्य स्टाफ भी नियुक्त किया गया। एक जनवरी से तीन कमरों में पुलिस लाइन में एंटी करप्शन थाना संचालित हो रहा है। इस थाने की टीम ने एक सप्ताह पूर्व रिश्वत लेते हुए कोषागार के प्रधान लिपिक और होमगार्ड को भी गिरफ्तार किया था। इसी शाखा के अंतर्गत सहारनपुर के अलावा शामली और मुजफ्फरनगर भी आता है। फिलहाल पुलिस लाइन से ही थाना संचालित हो रहा है, लेकिन अभी पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। इसीलिए विभाग ने महानगर में पुलिस लाइन या फिर किसी अन्य सरकारी भूमि पर करीब 300 गज भूमि में थाने के लिए जगह देने का प्रस्ताव बनाया है, जिसको जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेज दिया गया है। उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को इसी माह हरी झंडी मिल जाएगी। क्योंकि, एंटी करप्शन थाने बनाए जाना शासन की प्राथमिकता में शामिल है। पहले मेरठ यूनिट में करते थे शिकायत भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें अभी तक जनपद के लोग भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश (एंटी करप्शन) की मेरठ यूनिट से करते थे, लेकिन अब सहारनपुर में ही मंडल स्तरीय थाना संचालित हो रहा है। भ्रष्टाचार की इन नंबरों पर करें शिकायत अगर कोई सरकारी कर्मचारी कार्य करने की एवज में रिश्वत मांगता है तो लोग अब पुलिस लाइन में चल रहे एंटी करप्शन थाने में शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए थाने की ओर से व्हाटसएप और मोबाइल फोन नंबर 09454402486 और कंट्रोल रूम का नंबर 09454402484 जारी किया गया है। वर्जन: थाने के नए भवन के प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेज दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द भूमि मिल जाएगी और मंडल स्तरीय थाने का नया भवन बनकर तैयार होगा। -महेश दूबे, प्रभारी थाना एंटी क्रप्शन, सहारनपुर मंडल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: जिले में बनेगा मंडल का नया भ्रष्टाचार विरोधी थाना #Mandal'sNewAnti-corruptionPoliceStationWillBeBuiltInTheDistrict #SubahSamachar