Mandi News: मंडप चौकी-मैगल सड़क एक माह से बंद, लोग परेशान

धर्मपुर (मंडी)। धर्मपुर उपमंडल के तहत मंडप चौकी-मैगल सड़क 15 सितंबर को भारी बारिश से कलोगा के समीप हुए भूस्खलन के बाद से बाधित चल रही है। एक माह से बंद पड़ी सड़क के चलते स्थानीय लोगों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को आवाजाही में परेशान होना पड़ रहा है। सड़क बंद होने से ग्राम पंचायत चौकी, टौर जाजर, मंडप, चनौता व लंगेहड़ क्षेत्रों के हजारों लोगों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है। चौकी पंचायत के प्रधान मुरारी लाल, मंडप प्रधान रितु निराला, चनौता की सविता गुप्ता, भाजपा मंडल धर्मपुर के अध्यक्ष लेखराज आदि ने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि मार्ग को शीघ्र बहाल किया जाए। लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के अधिशासी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि सड़क बहाली कार्य जारी है। बजरी की कमी और डंगा लगाने की आवश्यकता के कारण काम कुछ समय से रुका है। जैसे ही सामग्री पहुंचेगी, काम पूरा कर सड़क को बहाल कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 23:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: मंडप चौकी-मैगल सड़क एक माह से बंद, लोग परेशान #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar