Sudha Murty: हर तीन साल में शिक्षकों की नई ट्रेनिंग-परीक्षा होनी चाहिए; राज्यसभा में सुधा मूर्ति ने दिया सुझाव
Sudha Murty: संसद में शिक्षा मंत्रालय के कार्यों पर चर्चा के दौरान सुधा मूर्ति ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। अगर शिक्षक अच्छे नहीं होंगे तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि एक बार जब शिक्षक बीए, एमए या पीएचडी कर लेते हैं और पढ़ाने लगते हैं, तो सेवानिवृत्ति तक उनकी कोई परीक्षा नहीं होती। यह स्थिति सही नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षकों के लिए हर तीन साल में एक नई ट्रेनिंग और परीक्षा होनी चाहिए, खासकर प्राथमिक स्तर पर पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 08:09 IST
Sudha Murty: हर तीन साल में शिक्षकों की नई ट्रेनिंग-परीक्षा होनी चाहिए; राज्यसभा में सुधा मूर्ति ने दिया सुझाव #Education #National #SudhaMurty #EducationInIndia #SubahSamachar