Mandi News: बाल बैडमिंटन में मंडी ने हमीरपुर को किया पराजित

सरकाघाट (मंडी)। जिला बाल बैडमिंटन एसोसिएशन मंडी की ओर से सरकाघाट उपमंडल के चंदेश में रविवार को जूनियर एवं सब जूनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक हेमराज ने किया। बाल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव केसी ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर रविवार को दो मुकाबले हुए। मौसम बिगड़ने पर मुकाबले रोक दिए गए। पहला मुकाबला मंडी और हमीरपुर के बीच खेला गया। मंडी ने हमीरपुर को 35-20 के अंतर से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में कांगड़ा ने कुल्लू को 35-27 के अंतर से पराजित किया। बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में टीम वर्क से खेला जाता है। इसमें एक टीम में पांच-पांच खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बाल बैडमिंटन में मंडी ने हमीरपुर को किया पराजित #MandiDefeatedHamirpurInChildren'sBadminton #SubahSamachar