Mandi News: कलाशन में मंडी-करसोग मार्ग 50 मीटर धंसा, यातायात ठप

एसडीएम करसोग ने किया कलाशन गांव का दौरा, एक असुरक्षित घर को करवाया खालीसंवाद न्यूज एजेंसीकरसोग (मंडी)। मंडी-करसोग मार्ग में कलाशन के पास लगभग 50 मीटर हिस्सा धंस गया है। इससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मौके पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सड़क को शीघ्र ही बहाल किया जाएगा। एसडीएम ने कलाशन गांव का भी दौरा किया। भारी बारिश के कारण गांव में जमीन भी धंस रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पंचायत प्रधान नंद लाल से क्षेत्र की स्थितियों का जायजा लिया। भारी बारिश में छाता लेकर गांव पहुंचे एसडीएम गौरव महाजन ने एक घर में दरारें आने के कारण उत्पन्न खतरे को देखते हुए घर को खाली करवाया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन पूरी तरह से लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की विकट परिस्थितियां उत्पन्न होने पर प्रशासन को तुरंत सूचना दी जाए ताकि समय रहते मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने लोगों से हर समय सतर्क रहने का भी आग्रह किया है। इस दौरान एसडीएम ने आवश्यक सेवाओं को बहाल करने में जुटे विभागीय कर्मचारियों से भी चर्चा की और उन्हें खाद्य सामग्री भी वितरित की। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: कलाशन में मंडी-करसोग मार्ग 50 मीटर धंसा, यातायात ठप #Mandi-KarsogRoadSank50MetersInKalashan #TrafficHalted #SubahSamachar