Mandi News: लवांडी के पास मंडी-पठानकोट एनएच धंसा, 10 घंटे रहा बाधित

मंडी। मंडी-पठानकोट एनएच बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे मैगल के पास लवांडी में सड़क धंस गया। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और सैकड़ों वाहन फंस गए।सूचना मिलते ही एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार मौके पर पहुंचे और बहाली कार्य शुरू करवाया। इस दौरान एसडीएम सदर रूपिंद्र कौर, एनएचएआई व गाबर कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे। लगातार भारी बारिश से सड़क का बड़ा हिस्सा धंस जाने के कारण बहाली कार्य पूरे दिन जारी रहा।छोटे वाहनों को पाली-भराड़ा कटिंडी-साहल गरलोग मार्ग से डायवर्ट किया गया, जबकि बड़े वाहनों को पद्धर-डायनापार्क होकर मंडी भेजा गया। लंबी दूरी की कई बसों को बीच रास्ते से ट्रांसमिट करना पड़ा। एडीएम डॉ. मदन कुमार ने बताया कि देर शाम तक यातायात बहाल कर दिया गया है और एहतियातन आवश्यक कदम उठाने के निर्देश एनएचएआई को दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: लवांडी के पास मंडी-पठानकोट एनएच धंसा, 10 घंटे रहा बाधित #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar