Mandi News: मंडी के पहलवान संजय ने दिल्ली में जीता स्वर्ण पदक, बने राष्ट्रीय चैंपियन
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के अंतरराष्ट्रीय पहलवान डॉ. संजय यादव ने अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। परशुराम अवार्डी पहलवान ने पहले भी देश और प्रदेश का कई बार मान बढ़ाया है। यह स्पर्धा चंडीगढ़ के मनीमाजरा इंडोर स्टेडियम में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक हुई। इसमें डॉ. संजय यादव ने 97 किग्रा भार में स्वर्ण पदक जीता।फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में संजय ने सेमीफाइनल में चंडीगढ़ के अमित को हराया और फाइनल में दिल्ली के पहलवान अरविंद को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। डॉ. संजय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और हिमाचल प्रदेश के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। इसके लिए वह प्रदेश सरकार के सर्वोच्च खेल सम्मान परशुराम अवार्ड से सम्मानित हैं। चंडीगढ़ में हुई इस स्पर्धा में डॉ. संजय के बड़े भाई अंतरराष्ट्रीय पहलवान और प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव जगदीश कुमार ने बतौर टीम कोच इस प्रतियोगिता में अपनी भागेदारी निभाई। डॉ. संजय यादव कुश्ती जगत में हिमाचल कुमार और हिमाचल केसरी जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। वर्तमान में डॉ. संजय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी में बतौर डीपीई सेवाएं दे रहे हैं। वह शारीरिक शिक्षा में पीएचडी डिग्री धारक हैं और अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के नाम चुके हैं। स्पर्धा से लौटने पर डॉ. संजय का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने स्वागत किया गया। हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के वरिष्ठ उप प्रधान विपिन चंदेल, शिव चौधरी, उपप्रधान जॉनी चौधरी, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, महासचिव जगदीश कुमार, कुश्ती कोच बलबीर ठाकुर, विवेक ठाकुर, पवन रावत, योग राज, अंकिता ठाकुर, सुरजन सिंह, रूप सिंह और प्रिंस पठानिया ने बधाई दी है। नालागढ़ स्कूल के अध्यापक राकेश ने पैरा गेम्स में जीते दो स्वर्ण पदक वहीं, राष्ट्रीय पैरा गेम्स के लिए चयनित छात्र स्कूल नालागढ़ के अध्यापक राकेश कुमार ने सातवीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने बैडमिंटन के एकल और युगल दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। हमीरपुर में इस प्रतियोगिता में राकेश कुमार ने सोलन जिले का प्रतिनिधित्व किया। राकेश कुमार ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिंगल और डबल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राकेश का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने स्कूल पहुंचने पर अध्यापक का स्वागत किया और प्रार्थना सभा में सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी उनके इसी तरह से प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 17:37 IST
Mandi News: मंडी के पहलवान संजय ने दिल्ली में जीता स्वर्ण पदक, बने राष्ट्रीय चैंपियन #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #Solan #WrestlerSanjayYadav #Dr.SanjayYadav #AllIndiaCivilServicesNationalWrestlingCompet #NationalWrestlingCompetition #SubahSamachar