Mangal Ast 2025: 07 नवंबर को मंगलदेव होंगे अस्त, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

Mangal Ast 2025:वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर एक से दूसरी राशि में गोचर करते हैं, ग्रहों के गोचर करने के अलावा ये समय पर मार्गी, वक्री, अस्त और उदय होते हैं जिसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलता है। युद्ध, साहस और पराक्रम के ग्रह मंगल अभी अपनी स्वराशि वृश्चिक में विराजमान हैं जो अब 07 नवंबर 2025 को इसी राशि में रहते हुए अस्त हो जाएंगे। मंगल के अस्त होने से कुछ राशि के जातकों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा। Surya Gochar 2025:19 नवंबर से इन राशि वालों के जीवन में आएंगे बदलाव, नौकरी से लेकर व्यापार तक में होगा लाभ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mangal Ast 2025: 07 नवंबर को मंगलदेव होंगे अस्त, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव #Predictions #MangalAst2025 #MarsTransit2025 #SubahSamachar