Mangal Gochar 2025: 18 महीने बाद मंगल का बड़ा परिवर्तन, गुरु के घर में प्रवेश से इन राशियों पर बरसेगा भाग्य

Mangal Gochar In Dhanu: वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, शक्ति, पराक्रम, ऊर्जा, रक्त और संपत्ति का कारक माना जाता है। जब भी मंगल अपनी राशि बदलता है, तो यह हमारे जीवन के इन क्षेत्रों पर विशेष प्रभाव डालता है। 7दिसंबर को मंगल धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जो ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण बदलाव माना जाता है। Monthly Numerology:इन मूलांक के लोगों के लिए कमाल का रहने वाला है नवंबर, पड़ें मासिक अंक फल धनु राशि पर गुरु बृहस्पति का शासन है, और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और मंगल मित्र ग्रह हैं। ऐसे में इस गोचर से जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है। खासकर कुछ राशियों के जातकों के लिए यह समय भाग्य, धन-संपत्ति और साहस में वृद्धि का संकेत दे सकता है, साथ ही मानसिक स्थिति भी प्रसन्न और उत्साहित बनी रहेगी। Rashifal 2026:नए साल में शनि देंगे जबर्दस्त रिजल्ट, फिरने वाले हैं इन राशियों के दिन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mangal Gochar 2025: 18 महीने बाद मंगल का बड़ा परिवर्तन, गुरु के घर में प्रवेश से इन राशियों पर बरसेगा भाग्य #Predictions #National #MarsTransit2025 #MarsEntersJupiterSign #LuckyZodiacSignsMarsTransit #MarsTransitImpactOnZodiacSign #MangalGocharImpactOnZodiacSign #SubahSamachar