मणिपुर: चुराचांदपुर में हमार जनजाति के नेता पर हमला, तनाव...कर्फ्यू कुछ जगहों पर पत्थरबाजी भी
मणिपुर के चुराचांदपुर जिला मुख्यालय में अज्ञात बदमाशों ने हमार जनजाति के नेता पर हमला कर दिया। इसके बाद तनाव बढ़ने पर पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को शहर में बंद कराने की कोशिशें की और कुछ इलाकों में पत्थरबाजी करने की खबरें भी आई। पुलिस ने दी जानकारी पुलिस के मुताबिक हमार इनपुई के महासचिव रिचर्ड हमार पर रविवार शाम जेनहांग लामका में वीके मोंटेसरी परिसर के अंदर लोगों के एक समूह ने हमला किया। सूत्रों का दावा है कि रिचर्ड हमार अपनी गाड़ी चला रहे थे, जो एक दोपहिया सवार से टकराते बची। इसके बाद शुरू हुई कहासुनी हमले में बदल गई। इसकी आलोचना करते हुए हमार इनपुई ने कहा कि अपराधियों को तुरंत पकड़ा जाए और चेताया कि ऐसा न करने पर वे अपनी खुद की कार्रवाई करेंगे। ये भी पढ़ें:-Nagpur Unrest: महाल और हंसपुरी उपद्रव पर प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा नागपुर पुलिस कर रही अपराधियों की तलाश जिले में निषेधाज्ञा लागू क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने एहतियातन बीएनएसएस 2023 की धारा 163 के तहत पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी। इसके तहत किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से अनधिकृत जुलूस या पांच या अधिक व्यक्तियों के गैरकानूनी जमावड़े पर रोक लगाई गई है। आदेश के जरिए हथियार या ऐसे उपकरण ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिनका इस्तेमाल हथियार की तरह किया जा सकता है। हालांकि, संवेदनशील स्थिति को देखते हुए बाद में क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया। ये भी पढ़ें:-स्वागत है सुनीता: नौ महीने बाद कल तड़के धरती पर लौटेंगे दोनों अंतरिक्ष यात्री, फ्लोरिडा तट पर तैयारी शुरू विष्णुपुर में हथियार बरामद उधर, विष्णुपुर जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद जब्त किए। पुलिस ने बताया कि उयोक जंगल के आसपास से सुरक्षा बलों ने रविवार को 5.56 एमएम इंसास राइफल, नौ एमएम की दो कार्बाइन मशीन गन, .303 मॉडिफाइड स्नाइपर, एक एसबीबीएल बंदूक, एक पिस्तौल, चार हथगोले और कारतूस जब्त किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2025, 06:02 IST
मणिपुर: चुराचांदपुर में हमार जनजाति के नेता पर हमला, तनाव...कर्फ्यू कुछ जगहों पर पत्थरबाजी भी #IndiaNews #National #ManipurViolence #HmarTribe #Churachandpur #VkMontessoriCampus #RichardHmar #SubahSamachar