Manipur: कूकी उग्रवादियों की गोलीबारी पर भड़के CM बीरेन सिंह, कहा- निर्दोष जिंदगियों पर किया कायरतापूर्ण हमला

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इंफाल ईस्ट के सनसाबी और थमनापोकपी में कूकी उग्रवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी की कड़ी निंदा की। बता दें, इस घटना में नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। निर्दोष जिंदगियों पर किया गया कायरतापूर्ण: सीएम सिंह मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, 'मैं सनसाबी और थमनापोकपी में कूकी उग्रवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों को चोटेंपहुंची हैं। यह निर्दोष जिंदगियों पर किया गया कायरतापूर्ण और बिना उकसावे का हमला शांति और सद्भावना पर हमला है।' 'घायलों को चिकित्सा सहायता दी जा रही' उन्होंने आगे कहा, 'प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है, और सरकार ऐसी चुनौतियों का सामना करते हुए शांति और एकता की अपील करती है। केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस को ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए उचित समन्वय और समझ होनी चाहिए।' क्या है मामला मणिपुर में मैतेई समुदाय और कूकी समुदाय के बीच हिंसा पिछले साल तीनमई को उस समय शुरू हुई थी जब मणिपुर उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ आदिवासी छात्रों संघ (ATSUM) ने एक रैली आयोजित की थी, जिसमें मणिपुरी समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने पर विचार करने का निर्देश दिया गया था।इसके बाद से राज्य में हिंसा का सिलसिला जारी है, और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए केंद्रीय सरकार को अर्धसैनिक बलों को तैनात करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Manipur: कूकी उग्रवादियों की गोलीबारी पर भड़के CM बीरेन सिंह, कहा- निर्दोष जिंदगियों पर किया कायरतापूर्ण हमला #IndiaNews #National #Manipu #Manipur #ManipurViolence #ManipurNews #ManipurNewCm #ManipurCmNBirenSingh #SubahSamachar