Shimla News: बैडमिंटन में मनीष, मटका फोड़ में नवीन बने विजेता

-धार टटोह में आयोजित हुई दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता-100 मीटर में आयशा, 800 मीटर में अक्षय ने मारी बाजीसंवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर के सौजन्य से सदर की ग्राम पंचायत धार टटोह के टटोह गांव में शिव शक्ति युवक मंडल कवाली टटोह में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस दौरान बैडमिंटन, लंबी दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़, ऊंची कूद आदि शामिल थी।प्रतियोगिता में विभिन्न महिला मंडलों और युवक मंडलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत धार टटोह के प्रधान सुंदर राम चौहान ने किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में मनीष ठाकुर ने पहला और रजनीश ठाकुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी प्रतियोगिता में टटोह टीम विजेता बनी। मटका फोड़ पुरुष वर्ग में नवीन ठाकुर और महिला वर्ग में नंदिनी देवी ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ में आयशा ने पहला स्थान और नंदिनी ने दूसरा हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में अक्षय ठाकुर ने पहला और लकी ठाकुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। रस्साकशी में युवक मंडल टटोह की टीम विजेता बनी लंबीकूद में अमन ठाकुर ने पहला और पंकज ने दूसरा स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में मनीष ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया। म्यूजिकल चेयर में सत्या ठाकुर ने पहला और चंद्रावती ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने युवक मंडल के सामाजिक कार्यों की सराहना करके इस तरह के आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। संजीव शर्मा ने विभिन्न खेलों में विजेता और उपविजेता रहने वाली टीमों को स्मृति चिन्ह और नकद इनाम बांटे। इस मौके पर युवक मंडल के प्रधान अभिषेक ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बिलासपुर की ग्राम पंचायत धार टटोह के टटोह गांव में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मटका फोड़ती

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 16:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: बैडमिंटन में मनीष, मटका फोड़ में नवीन बने विजेता #ManishBecameTheWinnerInBadmintonAndNaveenInBreakingTheMatka #SubahSamachar