Hamirpur (Himachal) News: मनीष बने एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष
हमीरपुर। प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में सोमवार को एनएसयूआई की नव कार्यकारिणी गठन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर (टोनी) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि जिला अध्यक्ष शिवांशु राणा, पूर्व इकाई अध्यक्ष आदर्श गौतम, पूर्व उपाध्यक्ष अख्तर खान भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस समारोह में मनीष कुमार को एनएसयूआई इकाई का अध्यक्ष चुना गया। विश्व और निखिल को उपाध्यक्ष, निखिल और अक्षय को महासचिव और निकिता, निलक्ष, संजीव, दिव्यांशु, अंशुल, राहुल, अर्पित, प्रियांशु, दीक्षांत, कविता और शिवानी को सचिव चुना गया। पूजा को संस्कृति प्रभारी, साहिल को खेल प्रभारी और यश को मीडिया प्रभारी बनाया गया।मुख्यातिथि अभिनंदन ठाकुर ने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ नेतृत्व कौशल में भी दक्ष बनने की अपील की और नव कार्यकारिणी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करने का अनुरोध किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 18:54 IST
Hamirpur (Himachal) News: मनीष बने एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar