मनीष गुप्ता हत्याकांड: पिता बोले- अकेला हूं, कोर्ट में क्या हुआ मैं नहीं जानता, हत्यारों की रिहाई भी हो गई है

बेटे के जाने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है, किससे बात कर रही है, जांच कहां तक पहुंची। इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं रहती है। आज दोपहर में अखबार में पढ़ा तब पता चला कि बेटे के हत्यारों की रिहाई भी हो गई है। समझ नहीं आता क्या रिपोर्ट अधिकारियों ने लगाई। मैं तो अकेला व्यक्ति कुछ कर भी नहीं सकता। मेरी सुनने वाला ही अब कौन बचा है। यह बात आंखों में डबडबाते आंसू, रूंधे गले से कारोबारी मनीष गुप्ता के पिता नंद किशोर गुप्ता ने अमर उजाला से बातचीत में कही। गोरखपुर में 15 सितंबर 2021 को शहर के कारोबारी मनीष गुप्ता की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी। मामले में मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच पुलिसकर्मी अक्षय मिश्रा, राहुल दुबे, विजय यादव, कमलेश यादव और प्रशांत कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया है। इनके ऊपर से हत्या की धारा भी हटा दी गई है। इससे न्याय मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मनीष गुप्ता हत्याकांड: पिता बोले- अकेला हूं, कोर्ट में क्या हुआ मैं नहीं जानता, हत्यारों की रिहाई भी हो गई है #CityStates #Kanpur #ManishGuptaMurderCaseNews #KanpurManishGuptaMurderCase #KanpurManishGupta #मनीषगुप्तामर्डरकेस #मनीषगुप्तामर्डर #SubahSamachar