Rohtak News: जिंदगी की जंग हार गया मनीष, पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
रोहतक। धामड़ गांव के दो युवकों पर हुई फायरिंग में घायल युवक मनीष ने मंगलवार को इलाज के दौरान पीजीआईएमएस में दम तोड़ दिया, जबकि सौरभ का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया गया है। गांव में तनाव है ओर पुलिस बल तैनात किया गया है। आठ फरवरी को युवकों पर किए गए हमले के पीछे सोशल मीडिया पोस्ट कमेंट करने की वजह सामने आई थी। 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। यह था मामलाधामड़ गांव निवासी सौरभ ने पुलिस को दी शिकायत दी थी। सौरभ ने बताया कि वह गांव के ही अपने दोस्त मनीष के साथ शनिवार दोपहर को रिठाल रोड पर दोनों नहर से पानी लेने गए थे। जब वह नहर पर पहुंचे तो वहां परपहले से तीन गाड़ियां खड़ी थीं और उनमें 15 युवक सवार थे। इनमें गांव के भी 6 युवक थे। उन दोनों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। मनीष की कनपटी और चेहरे पर कई गोलियां दागीं और उसके चेहरे पर भी गोली मारी थी। उसके सिर में गोली फंसी थी और ऑपरेशन करके उसे बाहर निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ।---------------------धामड़ गांव में एक युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर किए गए पोस्ट को लेकर मनीष ने कुछ कमेंट कर दिया था। इस बात को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद शनिवार को आरोपियों ने मनीष और सौरभ पर फायरिंग की थी। इसमें मनीष की मौत हो गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।ऋषभ सोढ़ी, प्रभारी निरीक्षक/ डीएसपी सदर थाना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 11, 2025, 20:50 IST
Rohtak News: जिंदगी की जंग हार गया मनीष, पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार #RohtakNews #SubahSamachar