Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे थे, तब...' मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद पर छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी का दर्द छलक उठा है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर कांग्रेस ने एक शोक सभा आयोजित करने की जहमत भी नहीं उठाई थी। खरगे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रस्ताव दिया है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सम्मान में स्मारक का निर्माण किया जाना चाहिए। मनमोहन सिंह का गुरुवार को नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया था। खरगे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारक बनाने की परंपरा रही है। खरगे के इस पत्र पर भाजपा नेता सीआर केसवन ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आलोचना की और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का जिक्र किया, जिनका दिल्ली में स्मारक नहीं बनाया गया। भाजपा नेता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'जब बाबा का निधन हुआ, तो कांग्रेस ने शोक सभा के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई। एक वरिष्ठ नेता ने मुझे बताया कि राष्ट्रपतियों के लिए ऐसा नहीं किया जाता। यह बिलकुल बकवास है क्योंकि मुझे बाद में बाबा की डायरी से पता चला कि केआर नारायणन की मृत्यु पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी और शोक संदेश बाबा द्वारा ही तैयार किया गया था।' बता दें कि मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस की कर्नाटक के बेलगावी में चल रही कार्यसमिति की बैठक रद्द कर दी गई और शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक बुलाकर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। When baba passed away, Congress didnt even bother 2 call CWC 4 condolence meeting. A senior leader told me its not done 4 Presidents. Thats utter rubbish as I learned later from babas diaries that on KR Narayanans death, CWC was called condolence msg was drafted by baba only https://t.co/nbYCF7NsMB — Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) December 27, 2024 निगम बोध घाट पर होगा पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए उपयुक्त जगह का चयन न करके देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का अपमान किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 08:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे थे, तब...' मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद पर छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द #IndiaNews #National #ManmohanSingh #PranabMukherjee #SharmisthaMukherjee #MemorialRow #Congress #SubahSamachar