Mann Ki Baat: श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स की पीएम मोदी ने की सराहना, कहा- जो खेलता है, वो खिलता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो क्रार्यक्रम मन की बात के तहत जनता को संबोधित कर रहे हैं। मन की बात का का यह 125 वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की घटना पर दुख जताया। इसके अलावा उन्होंने खेल पर बात की। पीएम मोदी ने नारा दिया, 'जो खेलता है, वो खिलता है।' उन्होंने श्रीनगर में आयोजित हुए खेलो इंडिया वॉटर गेम्स की तारीफ की। साथ ही पुलवामा में क्रिकेट की लोकप्रियता पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स के दो खिलाड़ियों से बातचीत भी की। Sharing this month's #MannKiBaat. Do tune in! https://t.co/fDMSBeen49 — Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:18 IST
Mann Ki Baat: श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स की पीएम मोदी ने की सराहना, कहा- जो खेलता है, वो खिलता है #Sports #International #MannKiBaat #PmModi #Praised #KheloIndiaWaterSports #InSrinagar #WhoeverPlays #Blooms #SubahSamachar