Inspector Zende Trailer: मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर जेंदे का ट्रेलर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी इस बार पुलिस के किरदार में दर्शकों के बीच आने वालेहैं। उनकी आगामी फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंदे' का ट्रेलररिलीज हो गयाहै। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज तारीखका भी एलान कर दियाहै। आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर और इसे कहां और कब देख सकेंगे आप। सच्ची कहानी से प्रेरित है फिल्म मनोज बाजपेयी की फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंदे' सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिसका ट्रेलर जारी हो गया है। 2 मिनट 32 सेकेंट के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे एक आम पुलिस अधिकारी, असंभव से दिखने वाले केस को अपने हिम्मत और जुगाड़ से सुलझाने के प्रयास करता है। ट्रेलर देख यह कहा जा सकता है कि फिल्म में आपको एक्सन-कॉमेडी दोनों का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। मनोज बाजपेयी बोले- प्रेरणादायक कहानी है मनोज बाजपेयी ने इंस्पेक्टर जेंदे फिल्म को लेकर कहा, इंस्पेक्टर जेंद की जो बात मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, वह यह है कि वो कभी प्रसिद्धि के पीछे नहीं भागा। वे बस अपना काम कर रहा था, फिर भी उसने सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक को दो बार पकड़ा। उसकी बहादुरी, हास्य और मुंबई का अनोखा अंदाज उसकी यात्रा को वाकई प्रेरणादायक बनाता है। उनसे मिलना ऐसा लगा जैसे मैं किसी कहानी की किताब में कदम रख रहा हूं, जहां जिंदगी भर की कहानियां हैं। उनका किरदार निभाने से मुझे एक ऐसी दुनिया में गोता लगाने का मौका मिला जो जितनी मनोरंजक है उतनी ही कठिन भी। ट्रेलर तो बस एक झलक है, फिल्म आपको सीधे उसके केंद्र में ले जाती है। मुझे खुशी है कि उनकी कहानी को आखिरकार वह प्रसिद्धि मिल रही है जिसकी वो हकदार हैं। कब और कहां रिलीज होगी फिल्म चिन्मय डी. मंडलेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को रिलीज की जाएगी। वहीं इसे जय शेवक्रमणी और ओम राउत द्वारा निर्मित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Inspector Zende Trailer: मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर जेंदे का ट्रेलर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म #Entertainment #National #InspectorZende #InspectorZendeTrailer #ManojBajpayee #SubahSamachar