Maratha Quota Stir: हाईकोर्ट के आदेश के बाद जरांगे के बागी तेवर, कहा- मांगें पूरी होने तक नहीं छोड़ेंगे मुंबई
मुंबई पुलिस ने मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे को नोटिस जारी कर मुंबई का आजाद मैदान खाली करने को कहा है। पुलिस ने यह नोटिस बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में दिया है। बता दें कि आज जरांगे के आंदोलन का पांचवां दिन है। उन्होंने अनिश्चितकालीन अनशन के चौथे दिन जल त्याग करने का एलान किया, जिसके बाद समर्थकों में काफी आक्रोश भी देखा गया। राज्य के विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार जरांगे के आंदोलन को अनदेखा कर रही है। इससे पहलेजरांगे के आंदोलन में शर्तों के कथित उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को नाराजगी प्रकट करते हुए कहा था कि जरांगे औरउनके समर्थकों को मंगलवार यानी दो सितंबर की शाम तक सभी सड़कों को खाली करना होगा। अदालत की सख्त टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों- अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ समीक्षा बैठक की थी। बैठक के बाद फडणवीस ने कहा था कि उनकी सरकार हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मराठा आरक्षण आंदोलन से जुड़ीये खबरें भी पढ़ें- Maratha Quota Stir:'आंदोलन पर हाईकोर्ट के निर्देशों को करेंगे लागू', आरक्षण पर जानें क्या बोले सीएम फडणवीस Maratha Quota Stir:हाईकोर्ट आरक्षण आंदोलन पर सख्त; कहा- जरांगे व समर्थक मंगलवार दोपहर तक सभी सड़कें खाली करें मराठा आरक्षण आंदोलन:जरांगे ने चौथे दिन जल त्यागा, प्रदर्शन के कारण दक्षिण मुंबई में भारी ट्रैफिक जाम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 09:07 IST
Maratha Quota Stir: हाईकोर्ट के आदेश के बाद जरांगे के बागी तेवर, कहा- मांगें पूरी होने तक नहीं छोड़ेंगे मुंबई #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar