Manoj vs Gambhir: 'किसी को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए', मनोज तिवारी ने कोच गौतम पर लगाए गंभीर आरोप
मनोज तिवारी और भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। तिवारी पिछले कुछ दिनों में गौतम पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने फिर से भारतीय कोच को लेकर बयान दिए हैं। तिवारी ने गंभीर पर 'गाली और धमकी' का उपयोग करने का आरोप लगाया। तिवारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दिनों में हुई बहस को याद किया। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच लगभग भिड़ंत हो ही गई थी और लड़ने वाले थे। तिवारी ने कहा कि उनकी लगभग लड़ाई होने ही वाली थी, लेकिन केकेआर के तत्कालीन गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने रोक दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:28 IST
Manoj vs Gambhir: 'किसी को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए', मनोज तिवारी ने कोच गौतम पर लगाए गंभीर आरोप #CricketNews #International #ManojTiwariVsGautamGambhir #ManojTiwari #SeriousAllegations #CoachGautamGambhir #SubahSamachar