Hapur News: अधिक खून बहने से हुई थी मनवीर की मौत

हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर में वृद्ध मनवीर उर्फ कालू की हत्या की गुत्थी उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अधिक खून बहना आया है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि खेत में किसी कारण बेहोश होने के बाद जानवरों ने उनका चेहरा नौंच दिया हो। फिलहाल पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।बुधवार की सुबह गांव निवासी नरेंद्र सिंह के खेत में क्षत विक्षत अवस्था में वृद्ध मनवीर का शव पड़ा मिला था। गांव निवासी सुनील ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 25 अगस्त की शाम करीब आठ बजे रोज की तरह उनके पिता मनवीर उर्फ कालू साइकिल से शौच करने के लिए कहकर घर से गए थे। काफी देर तक जब वह नहीं लौटे तो उन्होंने परिजनों के साथ अपने पिता को तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार की सुबह करीब दस बजे गांव निवासी नरेंद्र के खेत में एक शव पड़ा मिला था। उन्होंने व उनके भाई ने मौके पर जाकर अपने पिता के शव होने की पहचान की। यहां उनके पिता का चेहरा व सीना क्षतिग्रस्त था। मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि उनके पिता की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी थी। पुलिस को जांच में लग रहा था कि शरीर पर चोट के भी निशान हैं और चेहरे पर कोई केमिकल डाला गया है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि मौत का कारण अधिक रक्तश्राव आया है। चेहरे पर किसी प्रकार का कोई केमिकल भी नहीं मिला है और न ही शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान हैं। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वृद्ध की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिक खून बहने से मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। -----

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: अधिक खून बहने से हुई थी मनवीर की मौत #ManveerPostmartemReport #SubahSamachar